मुख्यमंत्री को सुनने आये ग्रामीणों पर बरसाईं लाठियां

 

 

 

0 हाथ जोड़कर म पर बरसाईं लाठियांनाते रहे स्वास्थ्य मंत्री लेकिन नहीं सुनी बात
0 आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे तो रास्ता बदलकर सभा स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री

कोरिया। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां में शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभा में भगदड़ मच गई। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए सभा स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई थी। इससे पहले हैलीपैड ग्राउंड में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को देखने अहाता के बाहर खड़े ग्रामीणों पर बीएसएफ के जवानों ने लाठियां बरसाई। बीएसएफ में जवानों की इस अप्रत्याशित हरकत से ग्रामीण उग्र होकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मची भगदड़ की जानकारी मिलते ही सभा स्थल छोड़कर घटना स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित भाजपा के पदाधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे। मंत्री श्री जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी बार-बार हाथ जोड़-जोड़ कर ग्रामीणों से शांत होने की विनती करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी और सडक पर ही जमे रहे। ग्रामीणों के आक्रोश और सड़क से नहीं हटने के कारण आखिरकार मुख्यमंत्री को सड़क बदलकर सभा स्थल जाना पड़ा।